पहली छमाही में जीईएम पोर्टल के जरिये भेल की खरीद 1,500 करोड़ रुपये के पार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:52 IST2021-09-29T17:52:21+5:302021-09-29T17:52:21+5:30

BHEL procurement through GeM portal crosses Rs 1,500 crore in H1 | पहली छमाही में जीईएम पोर्टल के जरिये भेल की खरीद 1,500 करोड़ रुपये के पार

पहली छमाही में जीईएम पोर्टल के जरिये भेल की खरीद 1,500 करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली 29 सितंबर सार्वजानिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसने सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पारदर्शिता और व्यापार सुगमता की दिशा में सरकार की पहल के तहत भेल जीईएम पोर्टल के जरिये वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की अगुवाई कर रही है।

जीईएम माल और सेवाओं के लिए एक एकीकृत सार्वजनिक खरीद पोर्टल है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में जीईएम के जरिये उसकी खरीद 1,500 करोड़ रुपये को पार कर गई है, जो इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 389 करोड़ रुपये थी।

भेल के अनुसार जीईएम पोर्टल के माध्यम से उत्पादों की प्रमुख खरीद में इस्पात, सीमेंट, केबल, विभिन्न सब-असेंबली आदि शामिल हैं।

कंपनी चालू वर्ष की पहली तिमाही के दौरान पोर्टल से खरीद के मामले में 20 सार्वजनिक कंपनियों की सूची में भी शीर्ष पर रही।

कंपनी दरअसल जीईएम पोर्टल से खरीद कर पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और विभिन्न सरकारी निर्देशों जैसे सामान्य वित्तीय नियम, सार्वजनिक खरीद नीति और मेक इन इंडिया का अनुपालन सुनिश्चित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BHEL procurement through GeM portal crosses Rs 1,500 crore in H1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे