पहली छमाही में जीईएम पोर्टल के जरिये भेल की खरीद 1,500 करोड़ रुपये के पार
By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:52 IST2021-09-29T17:52:21+5:302021-09-29T17:52:21+5:30

पहली छमाही में जीईएम पोर्टल के जरिये भेल की खरीद 1,500 करोड़ रुपये के पार
नयी दिल्ली 29 सितंबर सार्वजानिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसने सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पारदर्शिता और व्यापार सुगमता की दिशा में सरकार की पहल के तहत भेल जीईएम पोर्टल के जरिये वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की अगुवाई कर रही है।
जीईएम माल और सेवाओं के लिए एक एकीकृत सार्वजनिक खरीद पोर्टल है।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में जीईएम के जरिये उसकी खरीद 1,500 करोड़ रुपये को पार कर गई है, जो इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 389 करोड़ रुपये थी।
भेल के अनुसार जीईएम पोर्टल के माध्यम से उत्पादों की प्रमुख खरीद में इस्पात, सीमेंट, केबल, विभिन्न सब-असेंबली आदि शामिल हैं।
कंपनी चालू वर्ष की पहली तिमाही के दौरान पोर्टल से खरीद के मामले में 20 सार्वजनिक कंपनियों की सूची में भी शीर्ष पर रही।
कंपनी दरअसल जीईएम पोर्टल से खरीद कर पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और विभिन्न सरकारी निर्देशों जैसे सामान्य वित्तीय नियम, सार्वजनिक खरीद नीति और मेक इन इंडिया का अनुपालन सुनिश्चित कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।