भेल ने मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:13 IST2021-02-04T17:13:27+5:302021-02-04T17:13:27+5:30

BHEL commissioned second unit of 800 MW capacity of Gadarwara project in Madhya Pradesh | भेल ने मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की

भेल ने मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की

नयी दिल्ली, चार फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 1600 मेगावाट क्षमता की गदरवाड़ा तापीय बिजली परियोजना की दूसरी इकाई चालू कर दी है।

परियोजना का विकास एनटीपीसी लि. कर रही है।

भेल ने परियोजना की पहली 800 मेगावाट की इकाई 2019 में चालू की थी ।

भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने 1600 मेगावाट क्षमता (800-800 मेगावाट की दो इकाइयां) गदरवाड़ा आधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-1 की 800 मेगावाट की दूसरी इकाई सफलतापूर्वक चालू कर दी है।’’

परियोजना के लिये भेल ने उपकरण भोपाल, हरिद्वार, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी समेत अपने विभिन्न संयंत्रों से लिये। वहीं निर्माण कार्य का जिम्मा कंपनी की बिजली क्षेत्र-उत्तरी क्षेत्र, नोएडा ने संभाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BHEL commissioned second unit of 800 MW capacity of Gadarwara project in Madhya Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे