‘Bharat Dal’ brand: मोबाइल वैन से खरीदिए दाल और प्याज, दिल्ली-एनसीआर में ऐसे खरीदें, जानें क्या है रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2023 02:54 PM2023-09-07T14:54:34+5:302023-09-07T14:56:02+5:30

‘Bharat Dal’ brand: भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) कार्यालय में एक कार्यक्रम में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह लोगों को किफायती दरों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में मदद करने के लिए पायलट परियोजना है।

‘Bharat Dal’ brand subsidised chana dal Rs 60 per kg Buy pulses and onions mobile van will roam in Delhi-NCR know what rate | ‘Bharat Dal’ brand: मोबाइल वैन से खरीदिए दाल और प्याज, दिल्ली-एनसीआर में ऐसे खरीदें, जानें क्या है रेट

file photo

Highlightsसरकार अन्य शहरों में भी इसी तरह की परियोजनाएं शुरू करने पर विचार करेगी।भविष्य में बाजरा सहित अधिक खाद्य पदार्थों को इसमें शामिल किया जाएगा। योजना के तहत दाल की कीमत 60 रुपये और प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम है। 

‘Bharat Dal’ brand: उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ये वैन दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कम कीमत दाल और प्याज उपलब्ध कराएंगी। इस दाल को सरकार ने ‘भारत दाल’ का नाम दिया है।

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) कार्यालय में एक कार्यक्रम में चौबे ने कहा कि यह लोगों को किफायती दरों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में मदद करने के लिए पायलट परियोजना है। उन्होंने इस पहल को ‘अमृत काल’ में ‘अमृत का उपहार’ बताते हुए कहा कि सरकार अन्य शहरों में भी इसी तरह की परियोजनाएं शुरू करने पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि लोगों को किफायती दर पर रसोई के सामान उपलब्ध हों और भविष्य में बाजरा सहित अधिक खाद्य पदार्थों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत दाल की कीमत 60 रुपये और प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम है। 

 

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत दाल' ब्रांड की घोषणा की थी। उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तुअर (अरहर) की अखिल भारतीय दैनिक औसत खुदरा कीमत 134.48 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई, जो एक साल पहले के 101.18 रुपये प्रति किलोग्राम से 32.91 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: ‘Bharat Dal’ brand subsidised chana dal Rs 60 per kg Buy pulses and onions mobile van will roam in Delhi-NCR know what rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे