बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में उछलकर 25 करोड़ रुपये पहुंचा
By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:50 IST2021-10-28T18:50:22+5:302021-10-28T18:50:22+5:30

बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में उछलकर 25 करोड़ रुपये पहुंचा
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर कृषि रसायन कंपनी, बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड की बिक्री आय बढ़ने से सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 24.94 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
बेस्ट एग्रोलाइफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि में 281.74 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 324.71 करोड़ रुपये हो गयी।
बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, ‘‘हमारे सबसे बड़े अंशधारकों, यानी किसानों की जरूरतों को समझने के निरंतर प्रयास हमें अभिनव उत्पाद बनाने का रास्ता दिखा रहे हैं। आगामी तिमाहियों में प्रमुख उत्पादों के साथ, हम व्यवसाय के लिए एक मजबूत स्टॉक भी बना रहे हैं।’’
दिल्ली स्थित बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के उत्तर प्रदेश और जम्मू में तीन संयंत्र हैं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 912 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।