पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के लिए बीलाइव, अथर एनर्जी ने हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: August 24, 2021 13:07 IST2021-08-24T13:07:33+5:302021-08-24T13:07:33+5:30

पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के लिए बीलाइव, अथर एनर्जी ने हाथ मिलाया
इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अथर एनर्जी और मल्टी ईवी खुदरा मंच बीलाइव ने देश के पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रोत्साहन देने के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। एक बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी के तहत लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में चार्जिंग ढांचा लगाने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की पूर्व-बुकिंग शामिल है। इसकी शुरुआत गोवा से होगी। अथर एनर्जी और बीलाइव एक ऐसे पारिस्थतिकी तंत्र का निर्माण करेंगी जिसके सुगम ईवी अनुभव और चार्जिंग ढांचा उपलब्ध हो सकेगा। बीलाइव इस साल के अंत तक पूरे गोवा में प्रमुख गंतव्यों पर अथर एनर्जी के लिए 15 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी, जिसे ‘बीलाइव ईवी क्षेत्र' का नाम दिया गया है। इनमें से पांच इसी महीने स्थापित किए जाएंगे। अथर एनर्जी के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत एस फोकेला ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बड़े पैमाने पर परिवर्तन के बीच है और हमने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में तेजी से वृद्धि देखी है। हमारा उद्देश्य गोवा और भारत भर के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में बीलाइव की मजबूत उपस्थिति का लाभ उठाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।