Bata India News: 60.56 करोड़ रुपये का नोटिस, जूता-चप्पल बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया पर शिकंजा!, 10 जनवरी 2024 का समय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 28, 2023 02:29 PM2023-12-28T14:29:17+5:302023-12-28T14:30:31+5:30

Bata India News: रिपोर्ट में में मासिक जीएसटी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर टर्नओवर में अंतर, जीएसटीआर-9 तथा जीएसटीआर-9सी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर कर में अंतर आदि जैसे मुद्दे उठाए गए थे।

Bata India gets Notice of Rs 60-56 crore clampdown footwear manufacturing company Bata India time 10 January 2024 sales tax notice | Bata India News: 60.56 करोड़ रुपये का नोटिस, जूता-चप्पल बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया पर शिकंजा!, 10 जनवरी 2024 का समय

file photo

Highlights2018-19 वित्त वर्ष के लिए अंतिम ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए कई मुद्दों से संबंधित है। कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा।शुरुआत में 27 अप्रैल 2023 को एक ऑडिट नोटिस मिला था।

Bata India News: जूता-चप्पल बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया को चेन्नई के अन्ना सलाई असेसमेंट सर्कल के राज्य कर अधिकारी से 60.56 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नोटिस 2018-19 वित्त वर्ष के लिए अंतिम ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए कई मुद्दों से संबंधित है।

नोटिस पर 27 दिसंबर 2023 की तारीख है। अंतिम ऑडिट रिपोर्ट 25 दिसंबर को पेश की गई थी। रिपोर्ट में में मासिक जीएसटी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर टर्नओवर में अंतर, जीएसटीआर-9 तथा जीएसटीआर-9सी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर कर में अंतर आदि जैसे मुद्दे उठाए गए थे। कंपनी ने कहा कि उसे शुरुआत में 27 अप्रैल 2023 को एक ऑडिट नोटिस मिला था।

उसने जवाब में प्रासंगिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। बाटा इंडिया को अपना मामला पेश करने और विवादित मुद्दों पर अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 10 जनवरी 2024 का समय दिया गया है। बाटा इंडिया के अनुसार, कंपनी के पास अपने बचाव के लिए पर्याप्त तथ्य हैं। इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा।

Web Title: Bata India gets Notice of Rs 60-56 crore clampdown footwear manufacturing company Bata India time 10 January 2024 sales tax notice

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे