प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनियों के साथ समान अवसर की आवाज उठाएं बैंकः कामत
By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:21 IST2021-12-22T18:21:31+5:302021-12-22T18:21:31+5:30

प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनियों के साथ समान अवसर की आवाज उठाएं बैंकः कामत
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) के चेयरमैन के वी कामत ने बैंक उद्योग से नए दौर की प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनियों के समान अवसर दिए जाने की मांग बुलंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी का प्रसार होने के साथ वित्तीय सेवा क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं।
कामत ने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक अधिकारियों को नियामक के साथ समान बर्ताव की मांग रखनी चाहिए और नियामकीय शर्तों के अनुपालन की जद में नए दौर की कंपनियों को भी लाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "जब तक आप नियामक के सुरक्षा घेरे में हैं आपको सुकून होता है। अब आपको यह देखने की जरूरत है कि आपको नए दौर की कंपनियों के साथ समान अवसर मिले। बैंक अधिकारियों के नजरिये से मौजूदा रूप एकसमान नहीं है।"
कामत ने कहा कि बैंकरों को यह मुद्दा बैंकिंग नियामक के सामने उठाना चाहिए कि समान अवसर मुहैया कराने के लिए क्या कदम उठाने की जरूरत है?
कामत ने कहा, "आज हमारी सोच सभी स्तरों पर डिजिटल हो चुकी है। प्रौद्योगिकी के विस्तार के बीच बैंक ग्राहक भी बदलाव स्वीकार करने को तैयार हैं। सामने आ रहीं नई कंपनियां बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में मौके को भुना रही हैं।"
हालांकि उन्होंने यह माना कि वित्तीय क्षेत्र में नई कंपनियों के आने से उठापटक होना लाजिमी था। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि समान अवसर के मामले में भी ऐसा होगा। नियामकीय अनुपालन की जद में बैंकों के साथ इन वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को भी लाने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा कि अगले 6-12-18 महीनों में इन मुद्दों को हल करने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।