बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ऋण, जमा राशि मामले में पहली तिमाही में बेहतर प्रदर्शन

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:50 IST2021-08-15T15:50:24+5:302021-08-15T15:50:24+5:30

Bank of Maharashtra's better performance in the first quarter in terms of loans, deposits | बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ऋण, जमा राशि मामले में पहली तिमाही में बेहतर प्रदर्शन

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ऋण, जमा राशि मामले में पहली तिमाही में बेहतर प्रदर्शन

नयी दिल्ली 15 अगस्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान ऋण और बचत जमा वृद्धि मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच शीर्ष प्रदर्शन करने वाले वित्तीय संस्थान के रूप में उभरा है।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार बैंक ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान 1,10,592 लाख करोड़ रुपये के सकल कर्ज में 14.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

इसके बाद पंजाब एंड सिंध बैंक का स्थान रहा। उसने 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में 67,933 करोड़ रुपये के कुल ऋण के साथ सकल कर्ज में 10.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

जमा राशि जुटाने के मामले में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पंजाब और सिंध बैंक से एक पायदान पीछे रहा, जबकि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने इस दौरान 8.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

हालांकि आंकड़ों के आधार पर एसबीआई का जमा आधार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 1.74 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 21 गुना अधिक 37.20 लाख करोड़ रुपये है।

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के चालू खाता बचत खाते में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाताओं में सबसे अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of Maharashtra's better performance in the first quarter in terms of loans, deposits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे