बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: January 19, 2021 05:15 PM2021-01-19T17:15:02+5:302021-01-19T17:15:02+5:30

Bank of Maharashtra profits up 14 percent in third quarter | बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने मंगलवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी के चलते दिसंबर 2020 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 154 करोड़ रुपये हो गया।

पुणे स्थित बैंक ने बताया कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 135 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बीओएम ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 3,577 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 3,319 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि इस दौरान उसका एनपीए घटकर 7.69 प्रतिशत या 8,072.43 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 16.77 प्रतिशत या 15,746 करोड़ रुपये था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 5.46 प्रतिशत से घटकर 2.59 प्रतिशत रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of Maharashtra profits up 14 percent in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे