बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर दोगुने से अधिक हुआ

By भाषा | Published: November 6, 2020 01:54 PM2020-11-06T13:54:05+5:302020-11-06T13:54:05+5:30

Bank of India's profits more than doubled in second quarter | बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर दोगुने से अधिक हुआ

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर दोगुने से अधिक हुआ

नयी दिल्ली, छह नवंबर बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को खत्म हुई वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 543.47 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 257.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2020 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,477.79 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 12,062.55 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 525.78 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 266.37 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 सितंबर 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले 13.79 प्रतिशत थीं। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 16.31 प्रतिशत था।

Web Title: Bank of India's profits more than doubled in second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे