BANK OF INDIA 2024: खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे, मौद्रिक नीति से पहले बैंक ऑफ इंडिया ने दिया झटका, नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2024 09:10 PM2024-03-31T21:10:24+5:302024-03-31T21:12:39+5:30

BANK OF INDIA 2024: बैंक ने कहा कि बीओई ने ‘मार्क अप’ में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है। 

Bank of India increased interest rate by 0-10 percent Other loans retail expensive shock monetary policy new rate will be effective from April 3 | BANK OF INDIA 2024: खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे, मौद्रिक नीति से पहले बैंक ऑफ इंडिया ने दिया झटका, नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी

file photo

Highlightsवर्तमान में रेपो दर 6.5 प्रतिशत है।रेपो आधारित ब्याज दर 9.35 प्रतिशत होगी। नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी होगी। 

BANK OF INDIA 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। बैंक ने उससे पहले ब्याज दर में वृद्धि की है। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नई दर एक अप्रैल से प्रभावी होगी। बैंक ने कहा कि बीओई ने ‘मार्क अप’ में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है।

वर्तमान में रेपो दर 6.5 प्रतिशत है। ऐसे में रेपो आधारित ब्याज दर 9.35 प्रतिशत होगी। इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने भी आधार और मानक प्रधान उधारी दर से संबंधित ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने की घोषणा की है। नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी होगी। 

Web Title: Bank of India increased interest rate by 0-10 percent Other loans retail expensive shock monetary policy new rate will be effective from April 3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे