बैंक आफ बड़ौदा 597 करोड़ रुपये की वसूली के लिये 46 एनपीए खातों को बेचेगा

By भाषा | Published: June 8, 2021 10:58 PM2021-06-08T22:58:18+5:302021-06-08T22:58:18+5:30

Bank of Baroda to sell 46 NPA accounts to recover Rs 597 crore | बैंक आफ बड़ौदा 597 करोड़ रुपये की वसूली के लिये 46 एनपीए खातों को बेचेगा

बैंक आफ बड़ौदा 597 करोड़ रुपये की वसूली के लिये 46 एनपीए खातों को बेचेगा

नयी दिल्ली, आठ जून सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक आफ बड़ौदा इस माह के अंत में 597.41 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिये 46 एनपीए खातों की ई- नीलामी करेगा।

बैंक ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा है कि वह इन एनपीए खातों को शत प्रतिशत नकद लेनदेन के आधार पर संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों, बैंकों, एनबीएफसी अथवा अन्य वित्तीय संस्थानों को बेचना चाहता है। इसके लिये 21 जून 2021 को नीलामी आयोजित की जायेगी।

जिन एनपीए खातों को बिक्री के लिये पेश किया गया है उनमें प्रमुख खातों में मीना ज्वेल्स एक्सपोर्ट एण्ड मीणा ज्वेलर्स एक्सपोर्ट का खाता है जिसमें 60.76 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके साथ ही क्रयस्टल केबल इंडस्ट्रीज 57.49 करोड़ रुपये, जे आर फूड्स लिमिटेड 41.60 करोड़ रुपये, श्री रघुवंशी फाइबर 27.38 करोड़ रुपये, कनेरी एग्रो इंडस्ट्रीज 24.69 करोड रुपये, मैन टुबिनोक्स 24.28 करोड़ रुपये और आर्यान्स एजूकेशनल एण्ड चेरीटेबल ट्रस्ट 20.79 करोड़ रुपये के बकाये वाले खाते भी शामिल हैं।

इस संबंध में आशय पत्र सौंपने की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है। बैंक ने कहा है कि रुचि पत्र की जांच परख का काम उसी दिन पूरा कर लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of Baroda to sell 46 NPA accounts to recover Rs 597 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे