बैंक कर्ज 5.98 प्रतिशत, जमा 9.66 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: June 4, 2021 09:54 PM2021-06-04T21:54:40+5:302021-06-04T21:54:40+5:30

Bank loans up 5.98 percent, deposits up 9.66 percent | बैंक कर्ज 5.98 प्रतिशत, जमा 9.66 प्रतिशत बढ़ी

बैंक कर्ज 5.98 प्रतिशत, जमा 9.66 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, चार जून रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार गत 21 मई 2021 को समाप्त पखवाड़े के दौरान बैंक रिण 5.98 प्रतिशत बढ़कर 108.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया वहीं जमा राशि 9.66 प्रतिशत बढ़कर 151.67 लाख करोड़ रुपये हो गई।

एक साल पहले 22 मई 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक रिण 102.22 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 138.29 लाख करोड़ रुपये पर थी। यह आंकड़े आरबीआई के शुक्रवार को जारी अनुसूचित बैंकों की 21 मई 2021 को भारत में उनके कारोबार की स्थिति पर जारी वक्तव्य में दिये गये हैं।

इससे पिछली सात मई को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का अग्रिम 6.02 प्रतिशत बढ़कर 108.69 लाख करोड रुपये और जमा राशि 9.87 प्रतिशत बढ़कर 152.17 लाख करोड़ रुपये रहा है।

वर्ष 2020- 21 में बैंक रिण में 5.56 प्रतिशत और जमा राशि में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank loans up 5.98 percent, deposits up 9.66 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे