Bank Holidays March 2024: मार्च महीने में 14 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट, कब-कब आपको बैंक में नहीं करना विजिट

By आकाश चौरसिया | Published: March 4, 2024 02:50 PM2024-03-04T14:50:58+5:302024-03-04T15:09:25+5:30

Bank holidays March 2024: देश भर में इस महीने यानी मार्च में बैंक करीब 14 दिन अधिकारिक रूप से बंद रहेंगे। यह सूची रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की थी। इसमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं।

Bank Holidays March 2024 Bank will remain closed 14 days month of March see list | Bank Holidays March 2024: मार्च महीने में 14 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट, कब-कब आपको बैंक में नहीं करना विजिट

फाइल फोटो

HighlightsBank holidays March 2024: RBI ने इन छुट्टियों की घोषणा की हुई हैBank holidays March 2024: यहां देखें पूरा बैंक कैलेंडरBank holidays March 2024: बैंक की छुट्टियों में सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश शामिल

Bank holidays March 2024: देश भर में इस महीने यानी मार्च में बैंक करीब 14 दिन अधिकारिक रूप से बंद रहेंगे। यह सूची रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की थी। इसमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। इनके अलावा बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार को नियमित बंदी बैंक में रहने वाली है।

मार्च महीने में RBI ने महाशिवरात्रि और होली के पर्व पर छुट्टी दी हुई है। अगर इस महीने के दौरान आपके पास कोई बैंक से संबंधित प्रश्न हो, तो निकटवर्ती शाखाओं में जाने से पहले नीचे दिए हुए बैंक कैलेंडर की जांच कर लें। 

बतात चले कि महाशिवरात्रि की छुट्टी 8 मार्च को, होली के लिए छुट्टी 25 मार्च और गुड फ्राइडे की छुट्टी 29 मार्च को और कई राष्ट्रीय अवकाश भी हैं। जबकि बिहार राज्य में 22 मार्च को बिहार दिवस और 26 और 27 मार्च को याओसांग दूसरा दिन/होली शामिल है। वहीं, रेगुलर छुट्टी महीने में पड़ने वाले दूसरे शनिवार यानी 9 मार्च, चौथे शनिवार (23 मार्च) और सभी रविवार समेत इन छुट्टियां में शामिल हैं। 

इन छुट्टियों के बावजूद देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। भले ही इन विशिष्ट दिनों में नियमित बैंक शाखाएं बंद रहें, जबकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सुचारू रूप से काम करेंगे। 

यहां पढ़ें, किस दिन होगा हॉलीडे..
8 मार्च- महाशिवरात्रि (नई दिल्ली, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, ईटानगर, गोवा को छोड़कर)
9 मार्च- दूसरा शनिवार
10 मार्च- रविवार
17 मार्च- रविवार
22 मार्च- बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च- चौथा शनिवार
24 मार्च- रविवार
25 मार्च- होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)
26 मार्च- याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
27 मार्च- होली (बिहार)
29 मार्च- गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
31 मार्च- रविवार

Web Title: Bank Holidays March 2024 Bank will remain closed 14 days month of March see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे