Bank Holidays in January 2024: छुट्टियों में बीतेगा नए साल का पहला महीना, जनवरी में इतने दिन बैंकों में काम बंद; पढ़े पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: December 29, 2023 01:18 PM2023-12-29T13:18:27+5:302023-12-29T14:15:48+5:30

भारत में प्रमुख बैंक छुट्टियों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं।

Bank Holidays in January 2024 The first month of the new year will be spent in holidays work in banks will be closed for so many days in January read the full list | Bank Holidays in January 2024: छुट्टियों में बीतेगा नए साल का पहला महीना, जनवरी में इतने दिन बैंकों में काम बंद; पढ़े पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2024: छुट्टियों में बीतेगा नए साल का पहला महीना, जनवरी में इतने दिन बैंकों में काम बंद; पढ़े पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2024: नए साल को आने में बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। नए साल की शुरुआत से पहले आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साल 2024 का पहला महीना जनवरी का छुट्टियों से भरा रहने वाला है ऐसे में जिन लोगों को बैंकों में जरूरी काम है वह इन छुट्टियों को देखकर ही अपना काम करें।

आरबीआई के अनुसार, जनवरी 2024 में करीब 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के दौरान बैंक जाकर काम करना संभव नहीं होगा जबकि मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी आवश्यक डिजिटल सेवाएं बिना किसी व्यवधान के चालू रहेंगी।

जनवरी की प्रमुख छुट्टी 26 जनवरी है इसके अलावा, बैंक दिवाली, दशहरा, ईद, गणेश चतुर्थी, बुद्ध पूर्णिमा जैसे विभिन्न धार्मिक त्योहारों पर भी बंद रहते हैं। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि इन त्योहारों की तारीखों में हर साल उतार-चढ़ाव होता है।

जनवरी 2024 में बैंक हॉलिडे

- 01 जनवरी (सोमवार)- नए साल का पहला दिन

- 07 जनवरी (रविवार)

- 11 जनवरी (गुरुवार)- मिशनरी दिवस (मिजोरम)

- 12 जनवरी (शुक्रवार)- स्वामी विवेकानन्द जयंती (पश्चिम बंगाल)

- 13 जनवरी (शनिवार)- दूसरा शनिवार

- 14 जनवरी (रविवार)

- 15 जनवरी (सोमवार)- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)

- 16 जनवरी (मंगलवार)- टुसु पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)

- 17 जनवरी (बुधवार)- गुरु गोविंद सिंह जयंती

- 21 जनवरी (रविवार)

- 23 जनवरी (मंगलवार)- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

- 25 जनवरी (गुरुवार)- राज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)

- 26 जनवरी (शुक्रवार)- गणतंत्र दिवस

- 27 जनवरी (शनिवार)-चौथा शनिवार

- 28 जनवरी (रविवार)

- 31 जनवरी (बुधवार)- मी-डैम-मी-फी (असम)

बता दें कि आरबीआई छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बढ़ता है। परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश और बैंकों के खाते बंद करना। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में राज्यों के हिसाब से तय की जाती है। चूंकि, भारत के कई राज्यों में क्षेत्रीय त्योहार पड़ते हैं जिन पर केवल एक राज्य की ही छुट्टी होती है क्योंकि उस त्योहार को उसी राज्य के लोग मनाते हैं।  

Web Title: Bank Holidays in January 2024 The first month of the new year will be spent in holidays work in banks will be closed for so many days in January read the full list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे