बजाज ऑटो ने डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटाया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:20 IST2021-07-06T19:20:44+5:302021-07-06T19:20:44+5:30

Bajaj Auto slashes the price of Dominor 250 by Rs 16,800 | बजाज ऑटो ने डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटाया

बजाज ऑटो ने डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटाया

नयी दिल्ली, छह जुलाई बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनॉर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है।

डोमिनॉर 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नए मूल्य से फ्रेंचाइज को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर ‘टूर’ एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है। ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनॉर 250 की कीमत में कटौती की है। बजाज ने डोमिनॉर 250 मार्च, 2020 में पेश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto slashes the price of Dominor 250 by Rs 16,800

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे