अपने ग्राहकों को Axis Bank ने दिया तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया इजाफा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 21, 2022 02:30 PM2022-03-21T14:30:42+5:302022-03-21T14:31:29+5:30

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। ऐसे में 17 मार्च 2022 से नई दरें लागू हो चुकी हैं।

Axis Bank Revises Interest Rate on fixed deposits | अपने ग्राहकों को Axis Bank ने दिया तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया इजाफा

अपने ग्राहकों को Axis Bank ने दिया तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया इजाफा

Highlightsस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडसइंड बैंक के बाद अब एक्सिस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में किया संशोधन।17 मार्च 2022 से नई दरें लागू हो चुकी हैं।

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडसइंड बैंक के बाद अब एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। 17 मार्च 2022 से नई दरें लागू हो चुकी हैं। एफडी की ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक 7-14 दिन के लिए दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक 2.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 

इसके अलावा बैंक 2 करोड़ से कम जमा पर नई दरों के बाद 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 5.25 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं, एक्सिस बैंक 7-14 दिन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो करोड़ रुपये से कम रकम की एफडी पर 2.90 फीसदी ब्याज दे रहा है। बता दें कि एक्सिस बैंक से पहले एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया था।

एक्सिस बैंक के नए एफडी रेट:

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 2.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 2.90 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 2.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 2.90 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए - 3 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 3.50 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 3 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 3.50 प्रतिशत

91 दिन से 120 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत

6 महीने 1 दिन से 9 महीने: आम जनता के लिए - 4.40 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.90 प्रतिशत

9 महीने 1 दिन से एक वर्ष से कम तक: आम जनता के लिए - 4.40 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.90 प्रतिशत

1 वर्ष: आम जनता के लिए - 4.40 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.90 प्रतिशत

1 वर्ष 1 दिन से 2 वर्ष: आम जनता के लिए - 5.10 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.60 प्रतिशत

2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष: आम जनता के लिए - 5.10 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.60 प्रतिशत

3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष: आम जनता के लिए - 5.45 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.95 प्रतिशत

5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष: आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.25 प्रतिशत

Web Title: Axis Bank Revises Interest Rate on fixed deposits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे