एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नाबार्ड के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:01 IST2021-09-29T22:01:08+5:302021-09-29T22:01:08+5:30

AU Small Finance Bank ties up with NABARD | एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नाबार्ड के साथ समझौता किया

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नाबार्ड के साथ समझौता किया

जयपुर, 29 सितंबर भाषा निजी क्षेत्र के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने राजस्थान में चल रही ग्रामीण विकास से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण एवं विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

बैंक के यहां जारी बयान के अनुसार इस समझौता ज्ञापन पर नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जी.आर.चिंतला की उपस्थिति में, नाबार्ड के राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव तथा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।

ज्ञापन में राज्य में किसानों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), ग्रामीण कारीगरों, कृषि-उद्यमियों, कृषि-स्टार्टअप आदि को फायदा पहुंचाने के लिए एक संयुक्त पहल की परिकल्पना की गई है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने कहा, “नाबार्ड और एयू बैंक के बीच हुए इस समझौते से राज्य में चल रही विकास से जुड़ी हुई योजनाओं को संस्थागत ऋण सहयोग मिलेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। यह गठजोड़ राज्य में खासकर कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े क्षेत्रों में ऋण देने की प्रक्रिया को बढ़ावा देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AU Small Finance Bank ties up with NABARD

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे