अटल इनोवेशन मिशन ने कृषि, प्रौद्योगिकी में नवप्रवर्तन पर पुस्तकें जारी कीं
By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:40 IST2021-12-29T20:40:18+5:302021-12-29T20:40:18+5:30

अटल इनोवेशन मिशन ने कृषि, प्रौद्योगिकी में नवप्रवर्तन पर पुस्तकें जारी कीं
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने बुधवार को कृषि और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित विभिन्न नवोन्मेषों को बयां करने वाली दो पुस्तकें जारी की। इसमें कृषि क्षेत्र में काम कर रहे 70 स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 41 नवाचारों का विवरण शामिल है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों पुस्तकों में देश के युवा नवोन्मेषकों की सफलता की कहानी को बयां किया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘आपके लिये नवोन्मेष - कृषि पर केंद्रित नवाचारों का एक संग्रह। इसमें अटल इनोवेशन मिशन के अटल इनक्यूबेशन केंद्रों (एआईसी) द्वारा समर्थित 70 स्टार्टअप की सफलता की कहानी को उकेरा गया है।’’
इसके अलावा अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) से प्रौद्योगिकी पर 41 नवाचारों को बयां करने वाली पुस्तिका-'द इनजेनियस टिंकरर्स’- जारी की गई है।
डिजिटल रूप में दोनों पुस्तकों को ‘ऑनलाइन’ जारी किया गया। इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, नीति आयोग के सदस्य (कृषि) रमेश चंद और अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक चिंतन वैष्णव मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।