कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण में स्पुतनिक वी के घटक का इस्तेमाल करेगी एस्ट्राजेनेका: आरडीआईएफ

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:37 IST2020-12-11T18:37:59+5:302020-12-11T18:37:59+5:30

AstraZeneca to use Sputnik V component in the trial of the Kovid-19 vaccine: RDIF | कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण में स्पुतनिक वी के घटक का इस्तेमाल करेगी एस्ट्राजेनेका: आरडीआईएफ

कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण में स्पुतनिक वी के घटक का इस्तेमाल करेगी एस्ट्राजेनेका: आरडीआईएफ

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने शुक्रवार को कहा कि दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी वैक्सीन के एक घटक के इस्तेमाल की उसकी पेशकश को स्वीकार कर लिया है।

आरडीआईएफ और गामेलिया इंस्टीट्यूट ने 23 नवंबर 2020 को एस्ट्राजेनेका को उसकी कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी वैक्सीन के दो घटकों में से एक का उपयोग करने की पेशकश की थी।

इस तरह अब परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक मिलाकर दी जाएगी।

बयान में कहा गया, ‘‘एस्ट्राजेनेका ने आरडीआईएफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और 2020 के अंत तक उसकी वैक्सीन के साथ स्पुतनिक वी के एडी26 घटक का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू किया जाएगा।’’

आरडीआईएफ ने कहा कि इस परीक्षण से एस्ट्राजेनेका को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या दोनों वैक्सीन के संयोजन से इसका असर बढ़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca to use Sputnik V component in the trial of the Kovid-19 vaccine: RDIF

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे