1 फरवरी को सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे अरुण जेटली, मिडिल क्लास को मिल सकते हैं ये तोहफे

By विकास कुमार | Published: January 9, 2019 01:56 PM2019-01-09T13:56:17+5:302019-01-09T15:08:21+5:30

पिछले चार वर्षों में, वित्त मंत्रालय ने मध्यम वर्ग को कई कर राहत दी है, जिसमें आयकर छूट की सीमा 50000 तक बढ़ाना और कर दरों में कमी शामिल है, जिसमें प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये से अधिक की छूट शामिल है.

Arun Jaitley will present budget on 1 feb, middle class will be benefited | 1 फरवरी को सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे अरुण जेटली, मिडिल क्लास को मिल सकते हैं ये तोहफे

1 फरवरी को सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे अरुण जेटली, मिडिल क्लास को मिल सकते हैं ये तोहफे

मोदी सरकार अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करने जा रही है, जिसके तारीखों का एलान हो गया है. सत्र 31 जनवरी से शुरू हो कर 13 फरवरी तक चलेगी. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस बजट सेशन में मध्य वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रखा जायेगा. इससे पहले मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सैलरी क्लास को राहत दिया था और इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेंड इस बार भी जारी रह सकता है. 

पेंशनर्स के टैक्स बेनिफिट के दायरे को और बढ़ाया जा सकता है. सरकार मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग लोन को सस्ता कर सकती है. इससे पहले भी मिडिल क्लास के घर की जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की सबसे बड़े उपलब्धियों में गिनी जाती है. 

इसके अलावा कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी घटाया जा सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं है कि वो कौन सी वस्तुएं होंगी. 



 

पिछले चार वर्षों में, वित्त मंत्रालय ने मध्यम वर्ग को कई कर राहत दी है, जिसमें आयकर छूट की सीमा 50000 तक बढ़ाना और कर दरों में कमी शामिल है, जिसमें प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये से अधिक की छूट शामिल है.

English summary :
Arun Jaitley, Finance minister in Narendra Modi government is going to present an interim budget for 2019-20 fiscal year on 1st February 2019. The budget session will start from January 31 and continue till 13 February. Special care will be taken for the people of middle class in this budget session for the fiscal year 2019-20 before the Lok Sabha elections 2019.


Web Title: Arun Jaitley will present budget on 1 feb, middle class will be benefited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे