नयी दिल्ली, 12 अगस्त आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश भर में 800 से अधिक लोगों को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
एएमएनएस इंडिया ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत कंपनी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के एक हिस्से के तौर पर अगले साल योग्य उम्मीदवारों के लिए डिजिटल कौशल प्रशिक्षण को वित्तीय रूप से प्रायोजित करेगी।
इसमें कहा गया कि कंपनी ने देश भर में 800 से अधिक युवाओं को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसडीसी के साथ भागीदारी की है।
एनएसडीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी वेद मणि तिवारी ने कहा कि एएमएनएस इंडिया के साथ इस भागीदारी से निजी कंपनियों द्वारा कौशल विकास में व्यापक स्तर पर हिस्सेदारी को बढ़ावा मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।