ऐप्पल भारत में नया मैकबुक प्रो, म्यूजिक वॉयस प्लान पेश करेगा

By भाषा | Updated: October 19, 2021 13:19 IST2021-10-19T13:19:54+5:302021-10-19T13:19:54+5:30

Apple to introduce new MacBook Pro, Music voice plans in India | ऐप्पल भारत में नया मैकबुक प्रो, म्यूजिक वॉयस प्लान पेश करेगा

ऐप्पल भारत में नया मैकबुक प्रो, म्यूजिक वॉयस प्लान पेश करेगा

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर ऐप्पल जल्द ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मैकबुक के नवीनतम मॉडल के साथ ही होमपॉड मिनी, एयरपॉड्स और ऐप्पल म्यूजिक वॉयस प्लान के तहत एक नए संगीत अनुभव की पेशकश करेगी।

ऐप्पल का नया एम1 प्रो और एम1 मैक्स क्रमश: 14 और 16 इंच के मॉडल में उपलब्ध है और ग्राउंडब्रेकिंग प्रोसेसिंग, ग्राफिक्स और मशीन लर्निंग (एमएल) की सुविधा से लैस है।

एम1 प्रो और एम1 मैक्स के साथ नई मैकबुक प्रो रेंज ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर के जरिए ऑर्डर की जा सकती है, और 26 अक्टूबर से ग्राहकों और इसके अधिकृत विक्रेताओं के पास पहुंचनी शुरू हो जाएगी।

नए 14 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 1.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 16 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत करीब 2.4 लाख रुपये से शुरू है।

ऐप्पल का एयरपॉड्स (तीसरी पीढ़ी) स्टोर में 26 अक्टूबर से मिलेगा और इसकी कीमत 18,500 रुपये होगी। एयरपॉड्स (दूसरी पीढ़ी) की कीमत 12,900 रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apple to introduce new MacBook Pro, Music voice plans in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे