Apple ने भारत में सब्सक्रिप्शन और ऐप की खरीदारी के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड से नहीं हो सकेगी पेमेंट, जानें वजह

By रुस्तम राणा | Published: May 5, 2022 05:53 PM2022-05-05T17:53:31+5:302022-05-05T17:53:31+5:30

ऐप्पल का यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक के नए ऑटो-डेबिट नियमों के परिणामस्वरूप आया है जो पिछले साल लागू हुए और आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन को बाधित कर रहे हैं।

Apple Stops Accepting Debit, Credit Cards for Subscriptions, App Purchases in India | Apple ने भारत में सब्सक्रिप्शन और ऐप की खरीदारी के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड से नहीं हो सकेगी पेमेंट, जानें वजह

Apple ने भारत में सब्सक्रिप्शन और ऐप की खरीदारी के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड से नहीं हो सकेगी पेमेंट, जानें वजह

HighlightsRBI के नए ऑटो-डेबिट नियमों के बाद पेमेंट स्वीकार नहीं कर रहा Apple ऐप्पल ने कहा- भारत में रिकरिंग ट्रांजैक्शंस प्रोसेसिंग में रेगुलेटरी शर्तें लागू

नई दिल्ली: ऐप्पल ने भारत में ऐप्पल आईडी का उपयोग करके सदस्यता और ऐप खरीदारी के लिए कार्ड से भुगतान स्वीकार करना बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आप अपने भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग ऐप स्टोर से ऐप खरीदने, आईक्लाउड+ और ऐप्पल म्यूज़िक जैसे ऐप्पल सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने या ऐप्पल से कोई मीडिया सामग्री खरीदने में सक्षम नहीं होंगे।

ऐप्पल का यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक के नए ऑटो-डेबिट नियमों के परिणामस्वरूप आया है जो पिछले साल लागू हुए और आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन को बाधित कर रहे हैं। जिन यूजर्स के पास पहले से ही उनके खाते में भुगतान विधि के रूप में जोड़ा गया कार्ड है, वे भी अपने ऐप्पल आईडी के माध्यम से कोई नया भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि कंपनी यह कहते हुए एक त्रुटि दिखा रही है, "यह कार्ड अब सपोर्टेड नहीं है। 

कंपनी फिलहाल पेमेंट हासिल करने के तीन विकल्पों के रूप में नेटबैंकिंग, यूपीआई और ऐपल आईडी बैलेंस का सपोर्ट करती है। यह बदलाव 18 अप्रैल को किया गया। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा कि भारत में रिकरिंग ट्रांजैक्शंस प्रोसेसिंग में रेगुलेटरी शर्तें लागू होती हैं। यदि आप भारतीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखते हैं और आपके पास सब्सक्रिप्शन है, तो यह परिवर्तन आपके ट्रांजैक्शंस को प्रभावित करते हैं।

इसके अलावा पेमेंट मैकेनिज्म में बदलाव करने वालों में ऐप्पल अकेला नहीं है। आरबीआई के नियमों में बदलाव से प्रभावित होने वाली कंपनियों में गूगल भी शामिल है। इसके बड़ी संख्या में यूजर्स को गूगल प्ले और यूट्यूब पर अपने कार्ड के जरिए रिकरिंग पेमेंट और खरीदारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: Apple Stops Accepting Debit, Credit Cards for Subscriptions, App Purchases in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे