अपोलो हॉस्पिटल्स दो अनुषंगियों के खुद में विलय के लिए सदस्यों की मंजूरी लेगी

By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:32 IST2021-03-27T20:32:11+5:302021-03-27T20:32:11+5:30

Apollo Hospitals will seek members' approval to merge the two subsidiaries themselves | अपोलो हॉस्पिटल्स दो अनुषंगियों के खुद में विलय के लिए सदस्यों की मंजूरी लेगी

अपोलो हॉस्पिटल्स दो अनुषंगियों के खुद में विलय के लिए सदस्यों की मंजूरी लेगी

नयी दिल्ली, 27 मार्च अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के निदेशक मंडल ने कंपनी की दो पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों के खुद में विलय के लिए सदस्यों की मंजूरी लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने डाक मत प्रक्रिया के जरिये सदस्यों की बैठक बुलाने की मंजूरी दी है। इसके तहत वेस्टर्न हॉस्पिटल्स कॉरपोरेशन और अपोलो होम हेल्थकेयर (इंडिया) का अपोलो हॉस्पिटल्स में विलय किया जाएगा।

इसके अलावा बोर्ड ने टी राजगोपालन के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। उनका इस्तीफा एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apollo Hospitals will seek members' approval to merge the two subsidiaries themselves

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे