एपीजे सुरेंद्र पार्क ने जारी किए IPO, अब इनसे जुड़ी एक-एक बात यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 11:11 AM2024-02-05T11:11:10+5:302024-02-05T11:28:14+5:30

देश भर में होटल संचालित कर रहे एपीजे सुरेंद्र पार्क सोमवार को आईपीओ जारी करने जा रही है। ये कंपनी 'द पार्क' ब्रांड के तहत अपना होटल चलाती है। एपीजे सुरेंद्र पार्क के आईपीओ के तहत शेयर, जो आज से आगामी 7 फरवरी तक इसके आईपीओ रहेंगे।

APEEJAY Surrendra Park issued IPO now read everything related to it here | एपीजे सुरेंद्र पार्क ने जारी किए IPO, अब इनसे जुड़ी एक-एक बात यहां पढ़ें

फाइल फोटो

Highlightsएपीजे सुरेंद्र पार्क ने आज जारी किए आईपीओनिवेशक के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करने का अच्छा मौकालेकिन, ध्यान रखें कि ये सिर्फ आगामी 7 फरवरी तक बाजार में रहेंगे

Apeejay Surrendra Park IPO: देश भर में होटल संचालित कर रहे एपीजे सुरेंद्र पार्क सोमवार को आईपीओ जारी करने जा रही है। ये कंपनी 'द पार्क' ब्रांड के तहत अपना होटल चलाती है। एपीजे सुरेंद्र पार्क के आईपीओ के तहत शेयर, जो आज से आगामी 7 फरवरी तक मार्केट में आईपीओ रहेंगे। इनकी खरीद के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आप इन्हें खरीद सकेंगे और इनके प्रति शेयर की कीमत 147-155 रुपए पर उपलब्ध होंगे। 

एपीजे सुरेंद्र पार्क आईपीओ के जरिए करीब 920 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। इसमें से कंपनी 600 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और बचे हुए 320 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स बेचेंगे। एपीजे सुरेंद्र पार्क के आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन के आधार को 8 फरवरी को अस्थायी रूप से अंतिम रूप दिया जाना तय है।

एपीजे सुरेंद्र पार्क आईपीओ स्टॉक 12 फरवरी को दोबारा से मार्केट में सूचीबद्ध होंगे, जिसमें दूसरी बार निवेशक आईपीओ खरीद सकेंगे। स्टॉक का कारोबार बीएसई और एनएसई पर किया जाएगा। एपीजे सुरेंद्र पार्क आईपीओ के एक लॉट साइज 96 शेयर की है। इन शेयरों के लिए खुदरा निवेशकों के पास आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि (14,880 रुपये) होनी जरुरी है। 

आईपीओ से पहले, बुक बिल्ड इश्यू ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 99.50 करोड़ रुपए कमाए, क्योंकि कंपनी बोर्ड ने एंकर निवेशकों को 155  रुपए प्रति शेयर पर 2,64,19,354 शेयर आवंटित किए। एपीजे ने कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें प्रति शेयर 7 रुपये की छूट पर मिलेगा।

Web Title: APEEJAY Surrendra Park issued IPO now read everything related to it here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे