एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आईपीओ को खुलने के पहले कुछ घंटों में 1.11 गुना अभिदान मिला
By भाषा | Updated: December 21, 2020 18:27 IST2020-12-21T18:27:19+5:302020-12-21T18:27:19+5:30

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के आईपीओ को खुलने के पहले कुछ घंटों में 1.11 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को सोमवार को खुलने के पहले कुछ घंटों के भीतर ही 1.11 गुना अभिदान मिल गया।
बर्गर किंग इंडिया और मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशलिटीज की तरह ही कंपनी को भी आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार दोपहर दो बजे तक 66,66,342 शेयरों की पेशकश पर 74,13,733 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ के जरिए लगभग 300 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं, जिसमें 85 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम शामिल है।
आईपीओ के तहत बोली का दायरा 313-315 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ बुधवार को बंद होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।