वीनस रेमेडीज की वार्षिक बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 548 करोड़ रुपये हुई
By भाषा | Updated: June 3, 2021 11:47 IST2021-06-03T11:47:48+5:302021-06-03T11:47:48+5:30

वीनस रेमेडीज की वार्षिक बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 548 करोड़ रुपये हुई
नयी दिल्ली, तीन जून दवा कंपनी वीनस रेमेडीज लिमिटेड (वीआरएल) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी वार्षिक बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 548.12 करोड़ रुपये हो गई।
वीआरएल की सालाना बिक्री वित्त वर्ष 2019-20 में 339.33 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में बुधवार को कहा कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसने 61.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस दौरान उसका एबिटडा 59 प्रतिशत बढ़कर 73.40 करोड़ रुपये हो गया।
वीआरएल ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों का पूरा कर्ज चुका दिया है, और वह कर्जमुक्त कंपनी बन चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।