Anna Bhagya Yojana: ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत डीबीडी की शुरुआत 10 जुलाई से, मंत्री ने कहा-15 दिनों के अंदर पूरा पैसा 4.41 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगा, कैसे उठाएं लाभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2023 20:25 IST2023-07-08T20:23:26+5:302023-07-08T20:25:00+5:30

Anna Bhagya Yojana: कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच. मुनियप्पा ने शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 10 जुलाई को शाम पांच बजे अभियान शुरू करेंगे।’’

Anna Bhagya Yojana DBT under Anna Bhagya scheme in Karnataka 4-41 crore beneficiaries start from Monday 11 july Minister Muniyappa | Anna Bhagya Yojana: ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत डीबीडी की शुरुआत 10 जुलाई से, मंत्री ने कहा-15 दिनों के अंदर पूरा पैसा 4.41 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगा, कैसे उठाएं लाभ

file photo

Highlightsगरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 1.29 करोड़ परिवार हैं जिनमें से 4.41 करोड़ लोग लाभार्थी हैं।10 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति देना कांग्रेस सरकार के चुनाव पूर्व पांच वादों में से एक है। कांग्रेस पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल देना चाहती है।

Anna Bhagya Yojana: कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच.मुनियप्पा ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीडी) की शुरुआत सोमवार शाम को करेंगे। मंत्री ने कहा कि 15 दिनों के अंदर पूरा पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

मुनियप्पा ने शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 10 जुलाई को शाम पांच बजे अभियान शुरू करेंगे।’’ मंत्री ने बताया कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 1.29 करोड़ परिवार हैं जिनमें से 4.41 करोड़ लोग लाभार्थी हैं।

अन्न भाग्य योजना के तहत 10 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति देना कांग्रेस सरकार के चुनाव पूर्व पांच वादों में से एक है। दस किलोग्राम चावल में से पांच किलोग्राम केंद्र सरकार बीपीएल परिवारों को देता था, लेकिन कांग्रेस पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल देना चाहती है।

हालांकि, चावल की अनुपलब्धता के कारण राज्य सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने पांच किलोग्राम चावल के बदले 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नकद राशि देने का फैसला किया है। मुनियप्पा ने कहा कि राज्य ने केंद्र से चावल प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन केंद्र सरकार ने मन कर दिया। कर्नाटक सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों से भी संपर्क किया, लेकिन कीमत काफी अधिक थी।

Web Title: Anna Bhagya Yojana DBT under Anna Bhagya scheme in Karnataka 4-41 crore beneficiaries start from Monday 11 july Minister Muniyappa

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे