अमूल के बाद वेरका ने दिया झटका, हर लीटर पर इतना रुपये की बढ़ोतरी, जानें असर
By सतीश कुमार सिंह | Published: February 3, 2023 09:30 PM2023-02-03T21:30:04+5:302023-02-03T21:50:34+5:30
अमूल के बाद वेरका ब्रांड के तहत दूध उत्पाद बेचने वाली पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) दूध की कीमतों में 4 फरवरी (शनिवार) से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

फुल क्रीम दूध जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति लीटर थी, अब 66 रुपये हो गया है।
चंडीगढ़ः अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद वेरका ब्रांड के तहत दूध उत्पाद बेचने वाले पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) ने कहा कि दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहा है। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें 4 फरवरी (शनिवार) से लागू हो जाएगी।
मानक दूध जो 57 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध था, अब उसकी कीमत 60 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। फुल क्रीम दूध जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति लीटर थी, अब 66 रुपये हो गया है। 51 रुपये लीटर वाला टोंड दूध अब 54 रुपये लीटर हो गया है। अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने अमूल पाउच दूध के सभी प्रकारों के दामों में बढ़ोतरी की है।
अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने कहा कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात को छोड़कर हमने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे अन्य बाजारों में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। फिलहाल गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ेंगे।’’ अमूल दूध की नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी।
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दाम बढ़ने के बाद अमूल ताजा का एक लीटर का पैकेट 54 रुपये का, एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये का, एक लीटर गाय का दूध 56 रुपये का और अमूल ए2 भैंस के दूध का पैकेट शुक्रवार से 70 रुपये में मिलेगा।