Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे 1275 स्टेशन पर शुरू कर रहा ये योजना, खुश हो जाएंगे आप, जानें इसका फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2023 08:52 PM2023-02-24T20:52:43+5:302023-02-24T20:53:35+5:30

Amrit Bharat Station Scheme: स्टेशन पर दृष्टिबाधित लोगों की विभिन्न सुविधाओं की सूचना तथा स्थान का पता लगाने में मदद करने के लिए विभिन्न स्थानों पर ब्रेल लिपि में संकेतक भी लगाए गए हैं।

Amrit Bharat Station Scheme indian railway colourful Divyangjan-friendly signage 1275 stations Started facility passengers see list | Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे 1275 स्टेशन पर शुरू कर रहा ये योजना, खुश हो जाएंगे आप, जानें इसका फायदा

1,275 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए चिह्नित किया गया है।

Highlights1,275 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए चिह्नित किया गया है।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ ही ट्रेन स्टेशनों पर अलग-अलग रंगों में संकेतक लगे हुए हैं।प्रत्येक रंग किसी निश्चित पहचान के लिए होगा।

Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण के लिए अधिसूचित 1,200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर भी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर लगे रंगीन और दिव्यांग अनुकूल संकेतकों को लगाने का फैसला किया है।

 

सूत्रों ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला प्रयास है जिससे न केवल स्टेशनों का कायाकल्प होगा बल्कि उसके डिजाइन में एकरूपता भी आएगी। मध्य रेलवे ने सीएसएमटी को अंतरराष्ट्रीय रूप देने तथा इस विश्व धरोहर स्थल स्टेशन को अलग स्वरूप प्रदान करने के लिए नए संकेतक बोर्ड और पहचानसूचक बोर्ड लगाने का फैसला किया है।

विविध रंगों और बड़े-बड़े अक्षरों वाले ये बोर्ड दूर से भी देखे जा सकते हैं। स्टेशन पर दृष्टिबाधित लोगों की विभिन्न सुविधाओं की सूचना तथा स्थान का पता लगाने में मदद करने के लिए विभिन्न स्थानों पर ब्रेल लिपि में संकेतक भी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सीमावर्ती इलाकों समेत कुल 1,275 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए चिह्नित किया गया है।

ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ ही ट्रेन स्टेशनों पर अलग-अलग रंगों में संकेतक लगे हुए हैं। प्रत्येक रंग किसी निश्चित पहचान के लिए होगा। अभी तक भारतीय रेलवे द्वारा लगाए जाने वाले संकेतकों के फॉन्ट में कोई एकरूपता नहीं होती जबकि अक्सर उनके रंग पीले-काले, नीले-लाल-सफेद होते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सीएसएमटी स्टेशन पर संकेतक बोर्ड के स्वरूप के अनुसार ही अमृत भारत योजना के तहत आने वाले सभी स्टेशन पर एक जैसे संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे।’’ सभी स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिव्यांगजन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। 

 

Web Title: Amrit Bharat Station Scheme indian railway colourful Divyangjan-friendly signage 1275 stations Started facility passengers see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे