कोरोना महामारी के बीच डीजीसीए ने कहा, '17 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित रहेंगी सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें'

By भाषा | Published: May 2, 2020 06:44 PM2020-05-02T18:44:48+5:302020-05-02T18:44:48+5:30

पहले बंद की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी लेकिन बाद में इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंद की अवधि को और बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया।

Amidst the corona epidemic DGCA says All commercial passenger flights will remain suspended until midnight on May 17. | कोरोना महामारी के बीच डीजीसीए ने कहा, '17 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित रहेंगी सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें'

कोरोना महामारी के बीच डीजीसीए ने कहा, '17 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित रहेंगी सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें'

Highlights कोरोना वायरस से देश में अभी तक 37,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके कारण अब तक 1,200 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।

नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि देश भर में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 17 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित रहेंगी। डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, "यह दोहराया जाता है कि विदेशी और घरेलू विमानन कंपनियों को भारत से दूसरे देश या दूसरे देश से भारत के लिए तथा भारत में घरेलू उड़ानों के के परिचालन को पुन: शुरू करने के बारे में उन्हें उचित समय पर सूचित किया जाएगा।"

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है। बंद की अवधि में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। पहले बंद की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी लेकिन बाद में इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंद की अवधि को और बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया।

हालांकि, कार्गो उड़ानों, चिकित्सकीय जरूरतों संबंधी उड़ानों और डीजीसीए से स्वीकृत विशेष उड़ानों को संचालित करने की अनुमति है। कोरोना वायरस से देश में अभी तक 37,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके कारण अब तक 1,200 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यात्री ट्रेनों का 17 मई तक परिचालन बंद, राज्यों के अनुरोध पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

रेलवे ने घोषणा की है कि देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाये जाने के फैसले को देखते हुए अब सभी यात्री ट्रेनों को 17 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस दौरान न तो कोई यात्री ट्रेन चलेगी और न ही किसी प्रकार के रेलवे टिकट जारी किये जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान स्टेशन पर किसी यात्री को आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष यात्री ट्रेनें केवल राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलायी जायेंगी और इसके लिए यदि किसी को यात्रा करनी है तो संबद्ध राज्यों से संपर्क करना होगा।

विशेष ट्रेनों में उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति होगी जिनकी सूची संबद्ध राज्य के अधिकारियों की ओर से आयेगी और इसके लिए पंजीकरण भी राज्यों के अधिकारी करेंगे। इन ट्रेनों के लिए भी रेलवे कोई टिकट नहीं जारी कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि आगे जब यात्री ट्रेनों की सेवा पुनः प्रारंभ की जायेगी तो इसकी सूचना दी जायेगी।

Web Title: Amidst the corona epidemic DGCA says All commercial passenger flights will remain suspended until midnight on May 17.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे