सामान्य कारोबार के बीच सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:24 IST2021-11-11T19:24:36+5:302021-11-11T19:24:36+5:30

Amidst normal business, the prices of all oilseeds are at the previous level. | सामान्य कारोबार के बीच सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर

सामान्य कारोबार के बीच सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर

नयी दिल्ली, 11 नवंबर विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सामान्य कारोबार के दौरान लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर, कम भाव पर सोयाबीन की बिकवाली से बचने के कारण किसान मंडियों में कम मात्रा में अपनी ऊपज को ला रहे हैं जिसकी वजह से सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार रहा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही। शिकॉगो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत की गिरावट है। विदेशों में गिरावट के बावजूद सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से आवंटन के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सहकारी संस्था नाफेड ने सोयाबीन रिफाइंड और सरसों तेल आपूर्ति की निविदा मांगी है। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क में फेरबदल की जगह इस तरह के कदम से गरीब उपभोक्ताओं को फायदा होगा क्योंकि आयात शुल्क में की गई कटौती का लाभ गरीब उपभोक्ताओं को यथोचित ढंग से मिल नहीं पाता। निविदा 15 नवंबर तक मांगी गई है।

उन्होंने कहा कि किसान अभी के दोगुने भाव पर सोयाबीन तिलहन की बिक्री कर चुके हैं और अब नयी फसल आने के बाद भाव टूटने से किसान सस्ते में अपनी ऊपज बेचने से हिचकिचा रहे हैं।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,605 - 8,630 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,000 - 6,085 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,985 - 2,110 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,325 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,650 -2,690 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,740 - 2,850 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,850

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,750 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,680 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 5,525 - 5,625, सोयाबीन लूज 5,400 - 5,500 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amidst normal business, the prices of all oilseeds are at the previous level.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे