ईंधन की कमी के बीच प्रह्ललाद जोशी कोयला संपन्न राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड के दौरे पर

By भाषा | Published: October 13, 2021 05:27 PM2021-10-13T17:27:31+5:302021-10-13T17:27:31+5:30

Amidst fuel shortage, Prahlad Joshi on a tour of coal-rich states of Chhattisgarh, Jharkhand | ईंधन की कमी के बीच प्रह्ललाद जोशी कोयला संपन्न राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड के दौरे पर

ईंधन की कमी के बीच प्रह्ललाद जोशी कोयला संपन्न राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड के दौरे पर

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर देश के बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के बीच कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी बुधवार से कोयला संपन्न राज्यों झारखंड और छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, मंत्री बुधवार को कोल इंडिया की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की छत्तीसगढ़ में तीन खदानों- गेवरा, दीपका और कुसमुंडा का दौरा करेंगे और उनका जायजा लेंगे। जोशी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक भी करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि मंत्री बृहस्पतिवार को कोल इंडिया की इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और सीसीएल की अशोक खदान का दौरा करेंगे।

जोशी ने मंगलवार को कहा था कि सरकार बिजली उत्पादकों की कोयले की मांग को पूरा करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा था कि कोयले की आपूर्ति को वर्तमान में प्रति दिन 19.5 लाख टन से बढ़ाकर 20 लाख टन प्रतिदिन करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ।

मंत्री ने सभी हितधारकों को बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक कोयले की आपूर्ति का आश्वासन दिया था।

सीआईएल ने पहले कहा था कि वह जहां तक ​​संभव हो मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने के अपने सभी प्रयास कर रही है।

कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amidst fuel shortage, Prahlad Joshi on a tour of coal-rich states of Chhattisgarh, Jharkhand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे