एम्फी ने बालासुब्रमण्यम को अध्यक्ष नियुक्त किया; राधिका गुप्ता नयी उपाध्यक्ष बनीं
By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:51 IST2021-10-18T23:51:51+5:302021-10-18T23:51:51+5:30

एम्फी ने बालासुब्रमण्यम को अध्यक्ष नियुक्त किया; राधिका गुप्ता नयी उपाध्यक्ष बनीं
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बालासुब्रमण्यम को म्यूचुअल फंड उद्योग निकाय एम्फी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, एडलवीस एएमसी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राधिका गुप्ता को एम्फी का उपाध्यक्ष चुना गया है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने सोमवार को अपने निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।