अमेरिका संस्था ने गीता गोपीनाथ, नासा वैज्ञानिक कमलेश समेत 34 प्रवासियों को सम्मानित किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:55 IST2021-07-01T23:55:05+5:302021-07-01T23:55:05+5:30

America organization honored 34 migrants including Geeta Gopinath, NASA scientist Kamlesh | अमेरिका संस्था ने गीता गोपीनाथ, नासा वैज्ञानिक कमलेश समेत 34 प्रवासियों को सम्मानित किया

अमेरिका संस्था ने गीता गोपीनाथ, नासा वैज्ञानिक कमलेश समेत 34 प्रवासियों को सम्मानित किया

न्यूयोर्क एक जुलाई अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) मुख्य गीता गोपीनाथ और नासा वैज्ञानिक कमलेश लुल्ला को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रतिष्ठित अमेरिकी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए गए 34 प्रवासियों में शामिल किया गया हैं।

यह सम्मान अपने योगदान और कार्यों से अमेरिकी समाज और लोकतंत्र को समृद्ध एवं मजबूत करने के लिए दिया जाता है।

गोपीनाथ और लुल्ला न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉरपोरेशन द्वारा नामित '2021 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ (महान प्रवासी) की सूची में शामिल हैं। यह एक गैर सरकारी संगठन है।

संस्था ने कहा, ‘‘इस वर्ष हमने उन 34 प्रवासी नागरिकों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने जीवन और उदाहरणों के माध्यम से हमारे देश को मजबूत किया है। इस सूची में 30 से अधिक देशों के प्रवासी शामिल हैं।’’

संस्था ने कहा कि इस सूची में आईएमएफ की भारतीय मूल की 49 वर्षीय मुख्य अर्थशास्त्री गोपीनाथ भी है जो कि दुनिया के उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों में गिनी जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय वित्त और समष्टि अर्थशास्त्र संबंधी अपने शोध के लिए जानी जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America organization honored 34 migrants including Geeta Gopinath, NASA scientist Kamlesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे