लाइव न्यूज़ :

अंबानी ने कहा, कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘प्रौद्योगिकी साधन’ उपलब्ध कराएंगे

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारत सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहा है। इन तैयारियों के बीच अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रौद्योगिकी साधन उपलब्ध कराएगा।

अंबानी ने कहा कि उनका समूह इसके लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है और वह इस विशाल टीकाकरण अभियान के लिए प्रौद्योगिकी साधन और मजबूत आधार उपलब्ध कराएगा।

अंबानी का दूरसंचार उपक्रम जियो चार साल पहले शुरू हुआ था। जियो ने वॉयस कॉलिंग मुफ्त तथा डेटा काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया। जियो आज देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है और उसके ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है, जो सभी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।

अंबानी ने फेसबुक के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने डिजिटल को जिस तरीके से प्रोत्साहन दिया है उसकी वजह से महामारी के दौरान भी देश चलता रहा। आज इसी की मदद से देश के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि अच्छी डिजिटल और इंटरनेट पहुंच के जरिये महामारी के दौरान लोग घर से काम कर पाए। इसकी मदद से कंपनियों का परिचालन भी बिना किसी बाधा के जारी रहा।

अंबानी ने कहा, ‘‘कई बार मैं सोचता हूं कि यदि यह महामारी भारत में चार-पांच साल पहले आई होती, तो संभवत: हम उतनी अच्छी स्थिति में नहीं होते, जितने आज हैं।’’

अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल से लेकर खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल भारत की सोच को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान समूचे उद्योग को पांच साल में ब्रॉडबैंड शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने कहा कि डिजिटल की वजह से ही महामारी के दौरान 20 करोड़ जरूरतमंदों के बैंक खातों में नकदी डाली जा सकी। ‘‘आज हम काफी हद तक दुनिया के अन्य देशों की तरह 2021 की पहली छमाही में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने को तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं में भी मदद मिली है।

अंबानी ने कहा, ‘‘हम विभिन्न प्राधिकरणों के साथ काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगामी तिमाहियों में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए प्रौद्योगिकी के माध्यम और आधार उपलब्ध कराया जा सके।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने कहा था कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये