अमेजन अपने प्राइम का सदस्यता शुल्क बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति वर्ष करेगी
By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:22 IST2021-10-21T23:22:47+5:302021-10-21T23:22:47+5:30

अमेजन अपने प्राइम का सदस्यता शुल्क बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति वर्ष करेगी
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर अमेजन भारत में अपने प्राइम का सदस्यता (मेंबरशिप) शुल्क पचास प्रतिशत बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति वर्ष करेगी, जो फिलहाल 999 रुपये में उपलब्ध है।
कंपनी इसी के साथ ही प्रति माह और तीन महीने वाले सदस्यता शुल्क में भी बढ़ोतरी करेगी। अमेजन अपने प्राइम की सदस्यता के जरिये उपयोगकर्ताओं को ई-कॉमर्स मंच पर लाखों वस्तुओं की एक दिन में डिलिवरी तथा अमेजन प्राइम वीडियो मंच की सुविधा प्रदान करती है।
अमेजन के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी भारत में अपने प्राइम की सदस्यता शुल्क में जल्द बदलाव करेगी। वार्षिक सदस्यता शुल्क को 999 से बढ़ाकर 1,499 रुपये, तीन महीने वाला सदस्य्ता शुल्क को 329 से 459 रुपये और मासिक सदस्यता शुल्क को 129 से बढ़ाकर 179 रुपये किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी सदस्य्ता शुल्क में बदलाव की सही तारीख की घोषणा बाद में करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।