कोविड-19: 7 महीने में अमेज़न के 19 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को हुआ कोरोना, कंपनी ने खुद किया खुलासा

By गुणातीत ओझा | Published: October 2, 2020 06:29 PM2020-10-02T18:29:59+5:302020-10-02T19:10:52+5:30

ई-कॉमर्स जगत की दिग्गज कंपनी अमेजन के करीब 20 हजार कार्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यह डाटा मार्च से सितंबर तक का है।

amazon reveals over 19000 workers got covid-19 | कोविड-19: 7 महीने में अमेज़न के 19 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को हुआ कोरोना, कंपनी ने खुद किया खुलासा

अमेजन के करीब 20 हजार कर्मचारी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Highlightsअमेजन के 19,816 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।अमेजन के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों का यह डेटा मार्च से सितंबर तक का है।

अमेजन ने गुरुवार को डेटा जारी कर बताया कि उसके 19,816 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अमेजन के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों का यह डेटा मार्च से सितंबर तक का है। कंपनी ने कोरोना संक्रमितों का डाटा जारी कर बताया कि यूएस के सभी वेयरहाउस में काम कर रहे 19,816 फ्रंट लाइन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने महामारी के बीच अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों को लेकर वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की आलोचना के बावजूद डाटा साझा करने की महत्पूर्णता को नजरअंदाज कर दिया था।

अमेजन ने कहा कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी प्रतिदिन टेस्टिंग कर रही है और नवंबर से एक दिन में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 50,000 तक करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए अमेजन अन्य सुरक्षा उपायों के अलावा करोड़ों डॉलर टेस्टिंग पर खर्च कर रहा है।

गुरुवार को अमेजन ने सभी वेयरहाउस और होल फूड मार्केट में काम कर रहे 13 लाख 70 हजार फ्रंट लाइन कर्मचारियों की जांच के बाद विश्लेषणात्मक डाटा जारी किया। यह रिपोर्ट 1 मार्च से 19 सितंबर तक कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट पर आधारित है। अमेजन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि परीक्षण एसिम्प्टमैटिक वाहक द्वारा कंपनी को COVID-19 के प्रसार को रोकने में सक्षम करेगा।

अमेजन ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जिन लोगों का परीक्षण सकारात्मक आया है उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, जिनका परीक्षण नकारात्मक आया वे सभी लोग सुरक्षित रूप से अपना काम कर सकते हैं। अमेजन ने बताया कि वह अपने कर्मचारियों का पहले दिन से ही स्वास्थ्य बीमा कराता है। कर्मचारियों को बीमा का भुगतान भी समय पर किया जाता है जिसे उपचार या उपचार की आवश्यकता होती है।

जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 के 7.2 मिलियन से अधिक मामलों में 2,07,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

Web Title: amazon reveals over 19000 workers got covid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे