कार, टीवी और फ्रिज खरीदने वाले हो जाए सावधान, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने दी है चेतावनी, जानें अरबपति ने ऐसा क्यों कहा

By आजाद खान | Published: November 21, 2022 12:17 PM2022-11-21T12:17:20+5:302022-11-21T12:41:15+5:30

आर्थिक मंदी की आशंका को ध्यान में रखते हुए अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने बेकार और गैर-जरूरी खरीदारी करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को कहा है कि वे पैसे बचाकर रखे ताकि बुरे वक्त में ये पैसा उनके काम आए।

Amazon founder Jeff Bezos warned not to buy cars TVs fridge recession usa company layoffs | कार, टीवी और फ्रिज खरीदने वाले हो जाए सावधान, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने दी है चेतावनी, जानें अरबपति ने ऐसा क्यों कहा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने लोगों को बड़ी खरीदारी करने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि छुट्टियों पर कार, टीवी और फ्रिज जैसे सामानों को खरीदने से बचा करें। जेफ ने आर्थिक मंदी की चेतावनी देते हुए कहा कि लोग बुरे वक्त के लिए पैसे बचाने की कोशिश करे।

वॉशिंगटन डीसी: अमेजन फाउंडर और अरबपति जेफ बेजोस ने छुट्टियों के मौसम में बड़ी खरीदारी करने से मना किया है। जेफ ने यह बयान अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में आने वाली आर्थिक मंदी की आशंका को ध्यान में रखते हुए दिया है। 

अमेजन के मालिक की माने तो जल्द ही पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आ सकती है। ऐसे में उन्होंने लोगों ने उसे पैसे बचाने को कहा है और इस तरीके से खरीदारी से बचने की सलाह दी है। 

जेफ बेजोस ने क्या है 

सीएनएन से बात करते हुए अमेरिकी अरबपति जेफ बेजोस ने लोगों को आने वाली छुट्टियों में महंगे सामान जैसे नई कार, टीवी, फ्रिज आदि को खरीदने से परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे अपने पैसे बचा कर रखे ताकि मुश्किल वाले हालात में ये पैसे उनके काम आए। 

जेफ की माने तो अमेरिका में आर्थिक मंदी शुरू हो गई है, ऐसे मे आगे जाकर हालात कैसे हो सकते है इसका कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था अभी अच्छी नहीं दिख रही है, इसके मद्देनजर कई कंपनियों ने छंटनी भी शुरू कर दी है। ऐसे में जितना हो सके बेकार के खर्चों से बचा जाए। 

जेफ ने ऐसा क्यों कहा है

आपको बता दें कि अगले महीने क्रिसमस आने वाला है, ऐसे में उस समय विदेशों में छुट्टियां होती है। इन छुट्टियों में लोग जमकर खरीदारी करते है और देश के बाहर ट्रिप्प प्लान करते है। कुछ लोग क्रिसमस को अपने देश में ही मनाना पसंद करते है तो कुछ लोग इसे सेलीब्रेट करने के लिए विदेश भी जाते है। 

ऐसे में मंदी के आने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जेफ ने यह बयान दिया है। उनके अनुसार, इस तरह छुट्टियों में कोई बड़ी खरीदारी से बचे और साथ में पैसे भी बचत करें। आपको बता दें कि मेटा, अमेजन और ट्विटर जैसे कंपनियों ने पहले से छंटनी शुरू कर दी है। ऐसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में जल्द ही आर्थिक मंदी आ सकती है। 
 

Web Title: Amazon founder Jeff Bezos warned not to buy cars TVs fridge recession usa company layoffs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे