अमेजन ने एंथ्रोपिक में 4 बिलियन डॉलर का निवेश कर AI की दुनिया में रखा पहला कदम

By आकाश चौरसिया | Published: September 25, 2023 04:44 PM2023-09-25T16:44:10+5:302023-09-25T16:56:06+5:30

अमेजन ने अमेरिका बेस्ड एआई कंपनी एंथ्रोपिक में 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। सौदे के बाद अब अमेजन भी उस सूची में शामिल हो गया है जिसमें ओपन एआई, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल पहले से ही बने हुए हैं।

Amazon entered the world of AI by investing 4 billion dollars in Anthropic | अमेजन ने एंथ्रोपिक में 4 बिलियन डॉलर का निवेश कर AI की दुनिया में रखा पहला कदम

फाइल फोटो

Highlightsअमेजन ने हाल ही में एआई कंपनी एंथ्रोपिक में 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया हैसौदे के बाद अमेजन माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और ओपनएआई की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैअमेजन ने ओपनएआई को टक्कर देने के लिए इस क्षेत्र में अरबों का निवेश किया है। 

नई दिल्ली: अमेजन ने सोमवार को एआई कंपनी एंथ्रोपिक में 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इस सौदे के बाद अमेजन माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और ओपन एआई की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। 

ओपनएआई को चैटजीपीटी की सफलता के बाद उसने चैटबोट में एआई के जरिए कविताएं, निबंध और कई तरह के कामों को अंजाम दिया है। अमेजन ने ओपनएआई को टक्कर देने के लिए एआई बाजार में कदम रखते हुए इस क्षेत्र में अरबों का निवेश किया है। 

अमेजन ने पहले ही बताया था कि एलेक्सा वॉयस असिसटेंट को एआई मोड से जोड़ना का लक्ष्य था। इसपर कंपनी ने कहा कि यह ग्राहकों को समझने में आसानी और उन्हें आसान भाषा में यूजर्स के अनुसार समझने में अनुमति देता है। सैन फ्रांसिस्को स्थित एनथ्रोपिक का चैटबोट क्लाउड है जो सीधे तौर पर चैटजीपीटी का मुकाबला करने में सक्षम है। 

अमेजन सीईओ जेस्सी ने कहा, हम एंथ्रोपिक की टीम का सम्मान करते हैं और उतना ही उनके मॉडल का भी जो उन्होंने तैयार किया है। इसके साथ ही वो कहते हैं कि यकीन मानिए कि ग्राहक  सेवाओं में कंपनी और सुधार करेगी जिससे उन्हें लॉन्ग और शॉर्ट टर्म में मदद मिल सके। 

समझौते की मानें तो एंथ्रोपिक  "मिशन क्रिटिकल वर्कलोड" के लिए अमेजन की चिप और क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल डेटा केंद्रों का उपयोग बड़े पैमाने पर डेटा को एकत्रित करने के लिए करेगा। 

अमेजन ने कहा कि एआई फर्म में कंपनी ने एक छोटा सा हिस्सा प्राप्त किया है। कंपनी ने कहा है कि 2021 से कंपनी अस्तित्व में है और अब तक करोड़ो रुपये जुटा चुकी है।

Web Title: Amazon entered the world of AI by investing 4 billion dollars in Anthropic

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे