अमेजन की उच्च न्यायालय से सिंगापुर पंचाट के फैसले के प्रवर्तन का आदेश देने की अपील

By भाषा | Published: January 28, 2021 08:00 PM2021-01-28T20:00:17+5:302021-01-28T20:00:17+5:30

Amazon appeals to the High Court to order enforcement of the Singapore Arbitration decision | अमेजन की उच्च न्यायालय से सिंगापुर पंचाट के फैसले के प्रवर्तन का आदेश देने की अपील

अमेजन की उच्च न्यायालय से सिंगापुर पंचाट के फैसले के प्रवर्तन का आदेश देने की अपील

नयी दिल्ली, 28 जनवरी अमेरिकी की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दिल्ली उच्च न्यायालय से सिंगापुर आपात पंचाट (ईए) के फैसले को लागू करने का आदेश देते हुए फ्यूचर-रिलायंस सौदे पर रोक लगाने की अपील की है। अमेजन ने कहा है कि इस आदेश के प्रवर्तन के जरिये फ्यूचर समूह को अपनी संपत्तियों की 24,713 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल को बिक्री करने से रोका जाए।

याचिका में ईए के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए बियानी और फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लि. तथा एफआरएल के निदेशकों तथा अन्य संबंधित पक्षों को जेल भेजने और उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश देने की भी अपील की गई है।

न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने कई घंटे तक दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई जारी रखेंगे।

अमेजन ने उच्च न्यायालय में अपील दायर कर कहा है कि किशोर बिानी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह को मुकेश धीरूभाई अंबानी समूह की इकाइयों के साथ सौदा पूरा करने से रोका जाए।

इसके अलावा फ्यूचर समूह को फ्यूचर रिटेल लि.की संपत्तियों की बिक्री या एफआरएल में बियानी के शेयरों को अमेजन की लिखित सहमति के बिना बिक्री करने से भी रोका जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon appeals to the High Court to order enforcement of the Singapore Arbitration decision

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे