अमारा राजा बैटरीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:31 IST2021-08-14T19:31:02+5:302021-08-14T19:31:02+5:30

Amara Raja Batteries Q1 net profit up 99 per cent at Rs 124 crore | अमारा राजा बैटरीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर

अमारा राजा बैटरीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 14 अगस्त अमारा राजा बैटरीज का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके संस्थापक चेयरमैन रामचंद्र एन गल्ला 36 साल की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 62.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,886.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,151.22 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा सीईओ जयदेव गल्ला ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर और उसके चलते लागू लॉकडाउन से उत्पाद के उठाव को लेकर अनिश्चितता है। इसके बावजूद कंपनी सभी बाजार खंडों में अपने उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amara Raja Batteries Q1 net profit up 99 per cent at Rs 124 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे