अमारा राजा बैटरीज की 5-7 साल में एक अरब डॉलर निवेश की योजना

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:13 IST2021-08-09T17:13:23+5:302021-08-09T17:13:23+5:30

Amara Raja Batteries plans to invest $1 billion in 5-7 years | अमारा राजा बैटरीज की 5-7 साल में एक अरब डॉलर निवेश की योजना

अमारा राजा बैटरीज की 5-7 साल में एक अरब डॉलर निवेश की योजना

हैदराबाद, नौ अगस्त अमारा राजा बैटरीज ने अगले पांच से सात साल में करीब एक अरब डॉलर के पूंजी व्यय की योजना बनायी है। कंपनी यह राशि अधिग्रहण और नये संयंत्रों के विकास पर खर्च करेगी।

अमारा राजा की नई ऊर्जा इकाई के अध्यक्ष एस विजयानंद ने कहा कि बैटरी बनाने वाली कंपनी लिथिम ऑयन प्रौद्योगिकी जैसे अत्याधुनिक भंडारण प्रणाली पर गौर कर रही है। इसका कारण समय के साथ लीड एसिड बैटरी बाजार की विकास दर कम होने की आशंका है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम सरकार की एसीसी (अत्याधुनिक रसायनिक बैटरी) उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 10,000 से 12,000 मेगावाट (लिथियम ऑयन बैटरी) सुविधा के लिये एक अरब डॉलर निवेश की योजना बना रहे हैं। परियोजना के क्रियान्वयन का समय बाजार में मांग पर निर्भर करेगा। वैसे हमारा मानना है कि यह निवेश अगले पांच से सात साल में होगा।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने मई में 1,100 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय के साथ अत्याधुनिक रसायनिक बैटरी (एसीसी) के लिये पीएलआई योजना को मंजूरी दी।

विजयानंद ने कहा कि अमारा राजा मौजूदा कारोबार को बनाये रखने के लिये हर साल 400 से 500 करोड़ रुपये पूंजी व्यय कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में राजस्व में 15 से 17 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और उम्मीद है कि उस समय तक यह दो अरब डॉलर की इकाई हो।

अमारा राजा की आय वित्त वर्ष 2020-21 में 7,150 करोड़ रुपये रही जबकि लाभ 647 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amara Raja Batteries plans to invest $1 billion in 5-7 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे