त्योहारी मौसम में कंपनी के सभी कारोबारों का जोरदार प्रदर्शन: टाइटन
By भाषा | Updated: November 19, 2020 15:10 IST2020-11-19T15:10:46+5:302020-11-19T15:10:46+5:30

त्योहारी मौसम में कंपनी के सभी कारोबारों का जोरदार प्रदर्शन: टाइटन
नयी दिल्ली, 19 नवंबर टाटा समूह की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि त्योहारी मौसम में उसके सभी व्यवसायों में ग्राहकों का अच्छा रुझान देखने को मिला और उसके आभूषण कारोबार में दशहरे से लेकर दिवाली तक 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आभूषण कारोबार में दशहरे से लेकर दिवाली तक 30 दिनों के त्योहारी मौसम में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15-17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।’’
टाइटन ने कहा कि उसके घड़ी और अन्य पहनने वाले उत्पादों की बिक्री में भी अच्छा खासा सुधार हुआ और त्योहारी मौसम में ये आंकड़ा पिछले साल के स्तर के करीब रहा।
कंपनी ने आगे कहा कि चश्मे के कारोबार में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई।
टाइटन ने इससे पहले बताया था कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 37.81 प्रतिशत घटकर 199 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 4,389 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।