Airline Vistara: इस कंपनी ने दी 2500 कर्मचारियों को खुशखबरी,  पायलट, चालक दल का वेतन आठ प्रतिशत तक बढ़ेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2023 05:49 PM2023-02-16T17:49:22+5:302023-02-16T17:50:10+5:30

Airline Vistara: वरिष्ठ पद पर तैनात एक अन्य एयरलाइन अधिकारी ने 30 पायलट के नौकरी छोड़ने के दावे को नकार दिया।

Airline Vistara hikes salaries pilots, cabin crew by 8% amid Gulf threat Air India Vistara joint venture Singapore Airlines around 2500 | Airline Vistara: इस कंपनी ने दी 2500 कर्मचारियों को खुशखबरी,  पायलट, चालक दल का वेतन आठ प्रतिशत तक बढ़ेगा

फिलहाल करीब 2,500 पायलट एवं चालक दल इससे जुड़े हुए हैं।

Highlights पायलट को खाड़ी देशों की एयरलाइंस से नौकरियों की पेशकश की गई हैं। पायलट एवं चालक दल के सदस्यों का वेतन बढ़ाए जाने संबंधी सूचना की पुष्टि की। फिलहाल करीब 2,500 पायलट एवं चालक दल इससे जुड़े हुए हैं।

Airline Vistara: एयरलाइन कंपनी विस्तार बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत अप्रैल से पायलट एवं चालक दल के सदस्यों के वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन से जुड़े इस सूत्र ने यह दावा भी किया कि पिछले छह माह में करीब 30 पायलट इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय नोटिस अवधि पूरा कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर पायलट को खाड़ी देशों की एयरलाइंस से नौकरियों की पेशकश की गई हैं। हालांकि, वरिष्ठ पद पर तैनात एक अन्य एयरलाइन अधिकारी ने 30 पायलट के नौकरी छोड़ने के दावे को नकार दिया।

उन्होंने अप्रैल से पायलट एवं चालक दल के सदस्यों का वेतन बढ़ाए जाने संबंधी सूचना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ाने का फैसला सालाना कामकाजी मूल्यांकन का हिस्सा है और इसके पीछे कोई अन्य वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पायलट ने विस्तार एयरलाइन के एयर इंडिया के साथ विलय की योजनाओं को देखते हुए नौकरी छोड़ने का फैसला वापस भी लिया है।

इस उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘‘विस्तार ने अप्रैल से पायलट के वेतन में आठ प्रतिशत और चालक दल के सदस्यों के वेतन में छह प्रतिशत की वृद्धि की है।’’ इस बारे में टिप्पणी के लिए विस्तार एयरलाइन को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

हालांकि, उसने अपने पायलट को भेजे आंतरिक ईमेल में वेतन-वृद्धि के फैसले से अवगत कराया है। विस्तार एयरलाइन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच का एक संयुक्त उद्यम है। फिलहाल करीब 2,500 पायलट एवं चालक दल इससे जुड़े हुए हैं।

Web Title: Airline Vistara hikes salaries pilots, cabin crew by 8% amid Gulf threat Air India Vistara joint venture Singapore Airlines around 2500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे