हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर एशिया ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर

By भाषा | Published: March 25, 2018 10:57 PM2018-03-25T22:57:36+5:302018-03-25T22:57:36+5:30

विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 26 मार्च से 01 अप्रैल के बीच कंपनी की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कराने होंगे।

AirAsia offer Now fly at cost as low as Rs 849 for domestic destinations | हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर एशिया ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर एशिया ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर

नई दिल्ली, 25 मार्चः एयर एशिया ने उसकी विमान सेवा से उड़ान भरने वालों के लिए रविवार को एक विशेषरियायती टिकट योजना की पेशकश की, जिसके तहत घरेलू उड़ानों के लिएकेवल 849 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए1,999 रुपए में टिकट उपलब्ध होंगे। हालांकि, विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 26 मार्च से 01 अप्रैल के बीच कंपनी की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कराने होंगे।

कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है किरियायाती टिकट की यह योजना इस साल एक अक्टूबर से लेकर अगले साल 28 मई के दौरान यात्रा के लिए होगी। 

कंपनी ने कहा, 'पेशकश के तहत एक तरफा घरेलू उड़ान 849 रुपये से उपलब्ध हैं तथा यह छूट एयरएशियाडॉटकॉम या एयर एशिया मोबाइल एप के जरिए बुक कराने पर उपलब्ध होगी।' 

बयान में कहा गया कि कुआलालाम्पुर, बैंकाक, फुकेट और मेलबॉर्नकी यात्रा के लिए भी रियायती टिकट योजना उपलब्धहै। इन जगहों के लिए टिकट कम से कम 1,999 रुपये में बुक की जा सकेगी।

उसने कहा कि एयर एशिया बेंगलुरू, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता जैसे घरेलू शहरों के लिए सेवाएं देती है।

Web Title: AirAsia offer Now fly at cost as low as Rs 849 for domestic destinations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे