एयरएशिया का यात्रियों के साथ टैक्सीबोट सेवा शुरू करने वाली पहला एयरबस परिचालक बनने का दावा
By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:59 IST2021-10-05T20:59:11+5:302021-10-05T20:59:11+5:30

एयरएशिया का यात्रियों के साथ टैक्सीबोट सेवा शुरू करने वाली पहला एयरबस परिचालक बनने का दावा
मुंबई, पांच अक्टूबर किफायती विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने मंगलवार को दावा किया कि वह यात्रियों के साथ टैक्सीबोट सेवाएं शुरू करने वाली दुनिया का पहली एयरबस परिचालक बन गई है।
कंपनी ने कहा कि इस कदम से एयरएशिया इंडिया को उड़ान संचालन में स्थिरता और दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी।
जीएमआर द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डे ने 2019 में दुनिया में पहली बार टैक्सीबोट सेवा की शुरुआत की थी।
टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट वाहक है, जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता ले जाता है।
टैक्सीबोट विमान ईंधन के उपयोग, उत्सर्जन और हवाई अड्डों पर शोर के स्तर को कम करता है और यह एक हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक इंजन से चलता है।
एयरएशिया इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील भास्करन ने कहा, ‘‘एयरएशिया इंडिया के लिए दुनिया का पहला एयरबस परिचालक बनना गर्व की बात है, जिसने यात्रियों के साथ टैक्सीबोट सेवाएं शुरू की हैं। हम विमानन क्षेत्र में नई और प्रेरक संभावनाओं का पता लगाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।