Air India: 470 विमान के ऑर्डर के बाद एयर इंडिया 1,000 से अधिक पायलटों को करेगी नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2023 10:33 PM2023-04-27T22:33:12+5:302023-04-27T22:34:31+5:30

एयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगी। इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु शामिल होंगे।

Air India To Hire Over 1,000 Pilots In Mega Drive After 470 Aircraft Order | Air India: 470 विमान के ऑर्डर के बाद एयर इंडिया 1,000 से अधिक पायलटों को करेगी नियुक्त

Air India: 470 विमान के ऑर्डर के बाद एयर इंडिया 1,000 से अधिक पायलटों को करेगी नियुक्त

Highlightsएयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगीइनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु शामिल होंगेएयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है

नई दिल्ली: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (एआई) अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगी। इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु शामिल होंगे। एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं। कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं। एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं। 

वहीं बोइंग को एयरलाइन ने 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है। टाटा समूह ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। एयर इंडिया द्वारा बृहस्पतिवार को निकाले गए एक विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन अब 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती कर रही है। कंपनी ने कहा कि 500 ​​से अधिक विमान इसके बेड़े में शामिल हो रहे हैं। 

एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नया वेतन ढांचा पेश किया था। हालांकि, दोनों पायलट यूनियनों...इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था। पायलट यूनियनों ने कहा है कि एयरलाइन ने नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले उनके साथ बातचीत नहीं की है।

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: Air India To Hire Over 1,000 Pilots In Mega Drive After 470 Aircraft Order

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे