Air India building in Mumbai: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया की इमारत को 1601 करोड़ रुपये में खरीदा, जानें क्या है कहानी

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 14, 2024 03:46 PM2024-03-14T15:46:32+5:302024-03-14T15:47:47+5:30

Air India building in Mumbai: केंद्र सरकार ने 1601 करोड़ रुपये के बड़े भुगतान के बदले मुंबई में एयर इंडिया भवन को एआई एसेट्स होल्डिंग कंपनी लिमिटेड से महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है।

Air India building in Mumbai Centre approves sale of iconic Air India building to Maharashtra govt for Rs 1601 crore | Air India building in Mumbai: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया की इमारत को 1601 करोड़ रुपये में खरीदा, जानें क्या है कहानी

photo-ani

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार एयर इंडिया की चर्चित इमारत की मालिक बन गई है।एआईएएचएल की स्थापना 2019 में एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तियों और ऋण रखने के लिए की गई थी।भूमि और भवन सहित एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तियों का मूल्य 14,718 करोड़ रुपये था।

Air India building in Mumbai: केंद्र ने मुंबई में प्रतिष्ठित एयर इंडिया बिल्डिंग को महाराष्ट्र सरकार को 1601 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी है। यह इमारत भारत की वित्तीय राजधानी के हाई-प्रोफाइल नरीमन पॉइंट पर है। जगह की कमी का सामना कर रही राज्य सरकार अपने कुछ कार्यालयों को समुद्र के सामने स्थित 23 मंजिला इमारत में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है, जो राज्य सचिवालय से कुछ ही दूरी पर है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया बिल्डिंग के 1,601 करोड़ रुपये के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने इस व्यवस्था की पुष्टि की है। केंद्र सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को संपत्ति के हस्तांतरण को मंजूरी देने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार एयर इंडिया की चर्चित इमारत की मालिक बन गई है।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत सरकार ने एआई एसेट्स होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (एआईएएचएल) की एयर इंडिया इमारत, मुंबई को 1,601 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है।’’ महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया की इमारत को 1,601 करोड़ रुपये में खरीदा।

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की कंपनी एआईएएचएल की स्थापना 2019 में एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तियों और ऋण रखने के लिए की गई थी। भूमि और भवन सहित एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तियों का मूल्य 14,718 करोड़ रुपये था। सरकार ने 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया था। समूह ने अक्टूबर, 2021 में एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। 

English summary :
Air India building in Mumbai Centre approves sale of iconic Air India building to Maharashtra govt for Rs 1601 crore


Web Title: Air India building in Mumbai Centre approves sale of iconic Air India building to Maharashtra govt for Rs 1601 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे